विद्यालय में स्टाफ की नियमित उपस्थिति हेतू दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति शाला दर्पण पोर्टल पर शुरु की गई है
पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाही : –
- शाला दर्पण पर लोगिन कर STAFF टेब में प्रदर्शित STAFF DAILY ATTENDANCE मोड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित प्रक्रिया संपादित की जाएगी |
- विद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी / कार्मिकों के नाम आवश्यक विवरण सहित प्रदर्शित होंगे संस्था प्रधान द्वारा कार्मिक वार उपलब्ध ड्रॉप मेन्यू में अवकाश / यात्रा / अनुपस्थित / अन्यत्र ड्यूटी का चयन कर अनुसार वस्तु स्थिति अंकित की जा सकेगी |
- बिंदु संख्या 2 में वर्णित प्रक्रिया संबंधित विधालय के समस्त कार्मिकों के लिए संपन्न होने के उपरांत कार्मिक सूची के अंत में प्रदर्शित लाल बटन MARK ATTENDANCE पर क्लिक करने पर नया POP UP WINDOW में समस्त कार्मिको की उपस्थिति के संबंध में अंकित वस्तूस्थिति का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें |
- विवरण में संशोधन वांछनीय होने की स्थिति में GO BACK TO MODIFY कर शुद्धिकरण करेंगे |
- उक्तानुसार YES MARK ATTENDANCE पर क्लिक कर ऑनलाइन उपस्थिति अंकन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी |
- विद्यालय की उपस्थिति दर्ज करने के बाद ALL STAFF ATTENDANCE SAVED SUCCESSFULLY हो जाएगा जिसके बाद उपस्थिति में किसी भी प्रकार का संसोधन संभव नहीं होगा |
- PEEO विद्यालय के अधीनस्थ प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालय की उपस्थिति का अंकन संबंधित संस्था प्रधान द्वारा भी किया जा सकता है उपस्थिति अंकन की स्थिति में जिस विद्यालय की उपस्थिति भर दी जाएगी उसके समक्ष STATUS पर ( सही ) का निशान दिखाई देने लगेगा |
- एक बार उपस्थिति के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा | उक्तानुरूप बिंदु संख्या 3 में वर्णित YES MARK ATTENDANCE बटन का चयन समस्त कार्मिकों की उपस्थिति संबंधी अंकन की शुद्धता शत प्रतिशत सुनिश्चितता के उपरांत ही करें |
- उपस्थिति पंजिका में प्रविष्टि या हस्ताक्षर के तुरंत बाद ऑनलाइन उपस्थिति अंकन की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाए
- संस्था प्रधान द्वारा किसी भी दिवस की उपस्थिति अगर उसी दिन नहीं की गई तो अगले कार्य दिवस उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकेगी,
विविध आदेश लिंक :-
- CHILD CARE LEAVE RULES
- OTHERS LEAVE RULES
- RAJASTHAN CASUAL LEAVE RULES
- REGISTER FOR STAFF CORNER
- SHALA DARPAN OFFICIAL LOGIN
- STAFF CORNER WINDOW
- DAILY ATTENDANCE MANUAL
- WANT TO APPLY FOR LEAVE
ऑनलाइन उपस्थिती एक तरह से पोर्टल पर दर्ज की गयी सूचना के समान है । इसमे सावधानी बरते व समय समय पर विभागीय नियमो से अपडेट रहे ।