SI लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाए ?
इसके लिए कार्मिक तथा डीडीओ द्वारा किये जाने वाले कार्य बताइए।
कार्मिक द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाने है।👇
- सर्वप्रथम sso आईडी में लॉगिन करें।
- SIPF ऐप पर क्लिक करें।
- SIPF एप के मेनू पर transaction पर क्लिक करे।
- SI लोन पर क्लिक करे।
- SI लोन में आपके पिछले सभी लोन की डिटेल और वर्तमान में आप कितने लोन के लिए एलिजिबल है, शो होगा।
- जितने लोन की आवश्यकता हो राशि भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
(SI डायरी का पहला पेज, SI बॉण्ड और निरस्त चेक की पीडीएफ फ़ाइल)
(अधिकतर कार्मिकों के एस आई डायरी का पहला पेज व बोंड पोर्टल पर पहले से अपलोड किए हुए हैं । यदि आपके आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर मौजूद हैं तो उन्हें डाउनलोड कर अपलोड करें अन्यथा अपने फोन में पहले से पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके रखें)
- SI Passbook की 2015 तक की सभी प्रविष्टियाँ TV NO सहित अद्यतन की हुई pdf फ़ॉर्मेट में Upload करें।
- फोरवर्डिंग एप्लिकेशन डाऊनलोड कर सेव करें।
10 एप्लिकेशन को एडोब रीडर में खोलकर साइन वलिडेट करें।
(साइन वैलिडेट करने हेतु माउस पर राइट क्लिक कर सिग्नेचर वैलिडेट पर क्लिक करें और आगे दिए गए निर्देशों पर ओके करें)
11 लोन प्रपोजल डीडीओ को फॉरवर्ड करें।
डीडीओ द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाने है।👇
- सर्वप्रथम sso आईडी में लॉगिन करें।
- SIPF ऐप पर क्लिक करें।
- डीडीओ रोल सेलेक्ट करें।
- पेंडिंग टास्क क्लिक करे।
- प्राप्त SI लोन प्रोपोजल पर क्लिक करे।
- डॉक्यूमेंट डाऊनलोड कर चेक करें।
- यदि अन्य डॉक्यूमेंट आवश्यक हो तो अपलोड करें।
- फोरवर्डिंग एप्लिकेशन डाऊनलोड कर सेव करे।
- एप्लिकेशन को एडोब रीडर में खोलकर साइन वलिडेट करें।
- लोन प्रपोजल ओटीपी द्वारा फॉरवर्ड करें।

सभी डॉक्यूमेंट आलरेडी sipf पर अपलोड है तो वापस अपलोड करने होंगे क्या
पॉलिसी बॉन्ड
डायरी का फर्स्ट पेज
एसआई पास बुक अपलोड है
बैंक अकाउंट डिटेल पे मैनेजर के अकॉर्डिंग शो हो रही है
मेरे पूर्व में लिए हुए SI Loan की कुछ राशि बकाया बता रहे है। उसे अब जमा करायें या नया लोन लेंगे तो उस में से कट जायेगा।
Sir Aapka koi WhatsApp group ho to link sand Karne ka kashta
Kre