- कक्षा आठवी बोर्ड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले शाला दर्पण की वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in खोले
- फिर आपके सामने login का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे शाला दर्पण आईडी और पासवर्ड और कैप्चा भरे ।
- आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरने पर शाला दर्पण की मेन साइट ओपन होगी वहां आपको स्कूल स्टूडेंट स्टाफ आदि के अलावा पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा का ऑप्शन दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करते ही प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2021 का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर क्लिक करें उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कुछ लाल अक्षरों में निर्देश दिखाई देंगे जिनको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
🔷 नोट – निर्देशों के अनुसार हमारा मोबाइल फोन या कंप्यूटर में पॉपअप विंडो ओपन होना जरूरी है।
✅ पॉपअप विंडो के बिना हम फाइल को डाउनलोड और सेव नहीं कर सकते।
✅ पॉपअप विंडो को एक्टिव करने के लिए सर्वप्रथम मोबाइल के क्रोम में या कंप्यूटर में ऊपर राइट साइड में तीन बिंदु दिखाई देंगे।
✅उस पर क्लिक करें थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको नीचे सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
✅सेटिंग्स पर क्लिक करें और वहां आपको साइट सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
✅साइट सेटिंग पर क्लिक करते ही पॉप-अप और रीडायरेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा ।
उस पर आप क्लिक करें और पॉपअप विंडो को ओपन करें या ऑन करें ।
✅वापस शाला दर्पण पर आये और परीक्षा वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर क्लास सत्र और वर्ग का चयन करें और गो बटन पर क्लिक करें ।
✅साइट ओपन होते ही कक्षा 8 के अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूची दिखाई देगी।
✅जिस बच्चे का फॉर्म भरना है अर्थात क्रम वाइज बच्चों का फॉर्म भरने के लिए उनके सामने Apply बटन पर क्लिक करें ।
✅आपके सामने विद्यार्थी का फॉर्म दिखाई देगा ।
🔷 नोट– यदि विद्यार्थी की फॉर्म में पिता का नाम खुद का नाम डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल गलत दिखाई देती है तो आप शाला दर्पण के स्टूडेंट टेब में प्रपत्र पांच और प्रपत्र 9 अपडेट करें ।
✅और अगर विद्यार्थी के तृतीय भाषा संबंधित कोई समस्या है तो शाला दर्पण स्टूडेंट टैब प्रपत्र 7 को सही तरह से अपडेट करें।
✅सभी डिटेल सही होने पर आप फॉर्म को कंफर्म करें।
✅फिर प्रपत्र 9 के अनुसार आपको विद्यार्थी की डिटेल दिखाई देगी ।
✅यहां भी आप एक बार विद्यार्थी की डिटेल को अच्छी तरह चेक कर ले ।
🔷 नोट– यहां से हम विद्यार्थी के मोबाइल नंबर और घर का पता अपडेट कर सकते हैं।
✅ All details सही होने पर सेव का ऑप्शन दिखाई देगा ।
✅उस पर क्लिक करें सेव पर क्लिक करते ही आपको फोटो और साइन के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
✅ आप फोटो और साइन अपलोड करें ।
🔷 नोट फोटो की साइज 20 केबी से कम जेपीजी & पीएनजी में और सिग्नेचर की साइज 10 केबी से कम जेपीजी और पीएनजी में होने चाहिए ।
✅फोटो और साइन अपलोड करने के बाद में सेव का पर क्लिक करें और फॉर्म को सबमिट करें।
✅फॉर्म भरने के बाद कक्षा और विद्यार्थी की समेकित सूची को Lock करें ।
✅और प्रिंट लेकर के कार्यालय में रखें ।
👍 ध्यान रहे – एक बार लॉक करने से पहले सभी फॉर्म को ध्यान पूर्वक खुद चेक करें और परीक्षा प्रभारी को भी चेक करवा ले पूरी डिटेल सही होने के बाद में ही समेकित सूची को लॉक करें और हार्ड कॉपी निकाल कर के अपने ऑफिस में रखें ।
✅जब भी आपको हार्डकॉपी किसी ऑफिस में भेजने के लिए कहा जाए तो उसको प्रेषित करें।
श्री विष्णु कुमार शर्मा (दौसा) वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलवाना मेड़ता सिटी नागौर
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप