पेमैनेजर पर कार्मिक की एलपीसी खाली निकलने पर

जब कार्मिक पेमैनेजर से एलपीसी निकालता है और वो खाली निकलती हैं तो उसे सही केसे निकाले ?

उत्तर:- 1.सबसे पहले कार्मिक पेमैनजर पर लॉगिन करे।

2.उसके बाद बिल प्रोसेसिंग टैब पे जाए और उसमे सैलरी प्रिपरेशन में जाए और उसके बाद एम्पलाई पे डिटेल्स में जाए।

  1. वहा करंट मंथ ईयर और कार्मिक का ग्रुप सेलेक्ट करे।

4.उसके बाद उस कार्मिक को लिस्ट में से सेलेक्ट करे जिसकी एलपीसी खाली आ रही थी और उसका पेमेंट स्टॉप कर दे।

  1. उसके बाद रिपोर्ट्स टैब में जाकर डीडीओ रिपोर्ट से एम्पलाई रिलेटेड रिपोर्ट्स और फिर लास्ट पे सर्टिफिकेट पे क्लिक करे।
  2. उसमे उस कार्मिक का बिल ग्रुप सेलेक्ट करे और उसका नाम सेलेक्ट करे और सबमिट कर दे इस प्रकार कार्मिक की एलपीसी सही और भरी हुई आयेगी।

श्री दीपक लाम्बा कनिष्ठ सहायक राजकीय माध्यमिक विद्यालय लहन पोस्ट वजिरपुरा ब्लॉक टोंक जिला टोंक

एडमिन पैनल, पे मैनेजर इन्फो

You Might Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *