जब कार्मिक पेमैनेजर से एलपीसी निकालता है और वो खाली निकलती हैं तो उसे सही केसे निकाले ?
उत्तर:- 1.सबसे पहले कार्मिक पेमैनजर पर लॉगिन करे।
2.उसके बाद बिल प्रोसेसिंग टैब पे जाए और उसमे सैलरी प्रिपरेशन में जाए और उसके बाद एम्पलाई पे डिटेल्स में जाए।
- वहा करंट मंथ ईयर और कार्मिक का ग्रुप सेलेक्ट करे।
4.उसके बाद उस कार्मिक को लिस्ट में से सेलेक्ट करे जिसकी एलपीसी खाली आ रही थी और उसका पेमेंट स्टॉप कर दे।
- उसके बाद रिपोर्ट्स टैब में जाकर डीडीओ रिपोर्ट से एम्पलाई रिलेटेड रिपोर्ट्स और फिर लास्ट पे सर्टिफिकेट पे क्लिक करे।
- उसमे उस कार्मिक का बिल ग्रुप सेलेक्ट करे और उसका नाम सेलेक्ट करे और सबमिट कर दे इस प्रकार कार्मिक की एलपीसी सही और भरी हुई आयेगी।