Death Claim के लिए NPS भुगतान की ऑनलाईन प्रक्रिया बताये।
उत्तर:- सर्वप्रथम डीडीओ द्वारा cra-nsdl.com साइट को ओपन करने के पश्चात नोडल ऑफिस बॉक्स में यूजर नेम और पासवर्ड लगाकर अकाउंट ओपन करना है।
(डीडीओ के लिए यदि प्रथम बार लॉगिन करता है तो user id-ddo registration number के साथ last में दो जीरो लगानी हैं और Password-nsdl@123 होगा)
➡️पोर्टल ओपन करने के बाद exit withdrawal request में जाकर क्लेम के लिए जो डिटेल मांगी जाती हैं, उनका दस्तावेजों से मिलान (जैसे नॉमिनी डिटेल, बैंक अकाउंट नंबर, एड्रेस आदि) कर अंत में क्लेम सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद 103 जीडी फॉर्म दो प्रतियों में प्रिंट लेना है।
➡️फॉर्म भरने के पश्चात निम्न दस्तावेजों को दो दो प्रतियों में अपने जिला राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग में जमा करवाएं।
➡️
- 103 जीडी फार्म
- 401 एएन फार्म
- मूल प्राॅन कार्ड
- मूल डैथ सर्टिफिकेट
- मूल सेवा समाप्ति आदेश
- जन्म दिनांक प्रुफ-पेन कार्ड
- एडैस प्रुफ-आधार कार्ड
- फोटो आईडी प्रुफ-वोटर आईडी कार्ड
- इन्डेमिनिटी बॉन्ड
- बैंक अकाउंट प्रूफ-बैंक पास-बुक व कैन्सलड चैक
- सम्पूर्ण कटौतियों का जीए- 55 डीडीओ द्वारा प्रमाणित
- प्रपत्र-कक
- परिवार विवरण प्रुफ-राशन कार्ड
एक NPS राज्य कर्मचारी पद चौकीदार की मृत्यु हो गयी इसका डेथ क्लेम एनपीएस स्कीम में फॉर्म भरना चाह रहा हूं लेकिन यूजर आईडी के रूप में डीडीओ का रजिस्ट्रेशन नं. भरकर दो ०० लगाया आईडी पीछे फिर पासवर्ड मेंnsdl@123 भरकर कैपचा अंकों का योग भरकर समिट करने पर साइट खुल नहीं रही है क्या उपाय किया जावे । समाधान जल्दी से बताने का श्रम करें। Mob.9252155401 h.