स्थाईकरण के बाद प्रथम वेतन बिल बनाने से पूर्व की प्रक्रिया

स्थाईकरण के बाद स्थाई वेतन पर प्रथम बिल बनाने से पूर्व paymanager पर किए जाने वाले डाटा updation से संबधित कार्य की पूर्ण प्रक्रिया बताये।

सर्वप्रथम paymanager पर निम्न डाटा अपडेट किए जाने हैं जो कि वर्तमान में HOD से approved के बाद ही चेंज हो सकेंगे।
-Service sub type-Regular
-Status – permanant
-HRA – Eligible
-CCA – Eligible or not eligible
-NPA – Eligible or not eligible
-Pay- pay Leval
-Date of joining- regular service
-Date of increament
उपरोक्त में से Date of joining regular service,
Date of increament को छोड़कर सभी updation का request डीडीओ अपने लेवल पर HOD को फॉरवर्ड कर सकता है।

डीडीओ द्वारा paymanager पर Authorization tab में employee detail updation में जाकर निम्न तीन ऑप्शन में डाटा अपडेट हेतु रिक्वेस्ट जैनरेट कर सकते हैं।


1 Employee status update request
2 Employee pay detail updation
3 employee date update / personal detail update
File upload में स्थाईकरण आदेश अथवा कार्यालय द्वारा जारी वेतन निर्धारण आदेश अपलोड कर सकते हैं।

Date of joining regular service
Date of increament को कार्मिक द्वारा अपनी paymanager आईडी से रिक्वेस्ट जेनरेट कर डीडीओ को forward करना है वहां पर डीडीओ उक्त रिक्वेस्ट की जांच कर HOD को फॉरवर्ड करेगा।

श्री अनिल कुमार महला, वरिष्ठ सहायक, राउमावि सागड़ा, तहसील-भादरा जिला- हनुमानगढ़

एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप

You Might Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *