Paymanager पर एम्प्लोयी लॉगइन से वेतन बिल का स्टेटस जानने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें-
1.गूगल क्रोम या अन्य किसी अच्छे ब्राउज़र से पेमेनेजर ओपन करे।
2.अपनी RJUD………….. आईडी व पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा डाले।
- नीचे एम्प्लोयी लॉगिन को tick कर लॉगिन पर दबाये।
- अब आप पेमेनेजर में एम्प्लोयी लॉगिन हो जाएंगे। वहा आपको अपनी RJUD…. वाली आईडी व ऑफिस का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।
- होम व आईडी के नीचे आपको Employee Corner दिखाई देगा इसे कुछ सेकंड press करे या कर्सर इस पर ठहराए।
- अब कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिनमे से तीसरे वाले विकल्प TA Medical Bills पर कुछ सेकंड press करे या कर्सर ले जाये।
- अब जो मेनू खुलेगा उसमे तीसरे नंबर पर Bill wise Status दिखाई देगा इसे क्लिक कर ओपन करे।
- अब Employee Bill Status में पूछी गई तीन सूचना चयन कर भरे – वर्ष , महीना, व बिल का प्रकार।
- आपके बिल संबंधी वस्तु स्थिति आपके समक्ष होगी।
इसके माध्यम से आप बिल नाम, प्रोसेस, डीडीओ फॉरवर्ड, ट्रेज़री फॉरवर्ड,बैंक स्टेटस व टीवी नंबर असाइन तक की सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल/ पीसी/ लैपटॉप पर प्राप्त कर सकते है।
नोट- यद्यपि इस function का नाम TA Medical Bills लिखा मिलेगा ,लेकिन विशेष बात यह है कि यहाँ वेतन, एरियर व अन्य सभी बिलो की स्थिति की जानकारी कार्मिक प्राप्त कर सकेंगे जो उससे संबंधित होंगे।

श्री लोकेश कुमार जैन , व्याख्याता रा० उ० मा० वि० चंदोड़ा, तह० सेमारी, जिला उदयपुर
एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप