पेमेनेजर पर एम्प्लोयी लॉगइन से जाने अपने वेतन बिल का स्टेटस

Paymanager पर एम्प्लोयी लॉगइन से वेतन बिल का स्टेटस जानने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण करें-

1.गूगल क्रोम या अन्य किसी अच्छे ब्राउज़र से पेमेनेजर ओपन करे।
2.अपनी RJUD………….. आईडी व पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा डाले।

  1. नीचे एम्प्लोयी लॉगिन को tick कर लॉगिन पर दबाये।
  2. अब आप पेमेनेजर में एम्प्लोयी लॉगिन हो जाएंगे। वहा आपको अपनी RJUD…. वाली आईडी व ऑफिस का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।
  3. होम व आईडी के नीचे आपको Employee Corner दिखाई देगा इसे कुछ सेकंड press करे या कर्सर इस पर ठहराए।
  4. अब कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिनमे से तीसरे वाले विकल्प TA Medical Bills पर कुछ सेकंड press करे या कर्सर ले जाये।
  5. अब जो मेनू खुलेगा उसमे तीसरे नंबर पर Bill wise Status दिखाई देगा इसे क्लिक कर ओपन करे।
  6. अब Employee Bill Status में पूछी गई तीन सूचना चयन कर भरे – वर्ष , महीना, व बिल का प्रकार।
  7. आपके बिल संबंधी वस्तु स्थिति आपके समक्ष होगी।
    इसके माध्यम से आप बिल नाम, प्रोसेस, डीडीओ फॉरवर्ड, ट्रेज़री फॉरवर्ड,बैंक स्टेटस व टीवी नंबर असाइन तक की सम्पूर्ण जानकारी अपने मोबाइल/ पीसी/ लैपटॉप पर प्राप्त कर सकते है।

नोट- यद्यपि इस function का नाम TA Medical Bills लिखा मिलेगा ,लेकिन विशेष बात यह है कि यहाँ वेतन, एरियर व अन्य सभी बिलो की स्थिति की जानकारी कार्मिक प्राप्त कर सकेंगे जो उससे संबंधित होंगे।

श्री लोकेश कुमार जैन , व्याख्याता रा० उ० मा० वि० चंदोड़ा, तह० सेमारी, जिला उदयपुर

एडमिन पैनल
पेमेनेजर इन्फो ग्रुप

You Might Also Like

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *