Rajasthan Dairy Recruitment 2020 Jaipur Dairy Recruitment 2020 : Rajasthan Dairy Recruitment 2020 श्री कटारिया ने कहा कि विभाग में 504 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदों पर सरकार ने मंजूरी दे दी है. इनमें से 172 पद जयपुर डेयरी के लिए स्वीकृत है.. श्री कटारिया ने गोपालन मंत्री की तरफ से जवाब देते हुए प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि जयपुर दुग्ध संघ द्वारा अंतिम पदोन्नति 24 फरवरी 2014 को की गई थी. उन्होंने कहा कि जब नई भर्तियां कर दी जाएगी. तब सेवानिवृत अधिकारियों को हटा दिया जाएगा तथा विभागीय पदोन्नति कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 36 सालों में कोई नई भर्ती नहीं हुई है जबकि दूध का कारोबार 5 गुना बड़ा है.
Jaipur Rajasthan Dairy Recruitment 2020 Vacancy Details
Pashupalan Vibhag Bharti 2020 श्री कटारिया ने कहा कि विभाग में 504 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदों पर सरकार ने मंजूरी दे दी है. उनमें से 172 पद जयपुर डेयरी के लिए स्वीकृत है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहकारी भर्ती बोर्ड को 17 जनवरी 2020 तथा 26 फरवरी 2020 को पत्र लिखे जा चुके है.

- आरसीडीएफ में 25
- अजमेर डेयरी में 54
- अलवर में 23
- भरतपुर में 4
- भीलवाड़ा में 19
- बीकानेर में 23
- चित्तौडगढ में 27
- हनुमानगढ़ में 13
- जालौर में 16
- नागौर में 13
- जयपुर में 24
- जोधपुर में 24
- कोटा में 11
- पाली में 9
- सीकर में 4
- टोंक में 9
- उदयपुर में 8
- पशु आहार संयंत्र पाली में 25
- पशु आहार संयंत्र कालाडेरा में 25
- गोविंदगढ़ प्लांट में 60
- पशु आहार संयंत्र भीलवाड़ा में 25
- जयपुर डेयरी विस्तार में 125 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
भर्ती सहकारिता बोर्ड को करनी है. सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुछ महीनों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. – राजेश शर्मा, शासन सचिव, पशुपालन
Rajasthan Dairy Recruitment 2020
इससे पहले श्री कटारिया ने विधायक श्रीमती इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जयपुर डेयरी में सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुनः सेवा में रखा गया है. उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों का नाम, पद एवं कार्य का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत अधिकारियों को डेलीगेशन ऑफ पावर के सम्बन्ध में संघ के उपनियम 22.1 के तहत प्रबन्ध संचालक दुग्ध संघ के अधिकारों में वर्णित है कि अपनी समस्त या किसी शक्ति एवं उत्तरदायित्वों को अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को प्रत्यायोजित करना परन्तु अंतिम नियंत्रण एवं अधिकार स्वयं में रहेगा। उन्होंने उक्त के अन्तर्गत प्रबन्ध संचालक जयपुर दुग्ध संघ द्वारा जारी तीन सेवानिवृत अधिकारियों को प्रदत्त प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्तियों से सम्बन्धित कार्यालय आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी.
Jaipur Dairy Recruitment 2020 Age Limit
राजस्थान पशुपालन विभाग भर्ती 2020 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी जाएगी जबकि अधिकतम आयु सीमा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के समय अपडेट कर दी जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
Rajasthan Dairy Recruitment 2020 Education qualification
राजस्थान डेयरी विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. इसलिए पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी जाएगी. The candidate should have a certificate of 10th and 12th exam pass from a recognized board or graduation degree.
Rajasthan Dairy Recruitment 2020 vacancy details
Pashupalan Vibhag Rajasthan Vacancy 2020 में जयपुर डेयरी के लिए 172 पद रखे गए हैं. JODHPUR, AJMER, KOTA, ALWAR, PALI, BHARATPUR, SIKAR, BHILWARA, TONK, BIKANER, UDAIPUR, CHITTORGARH, ANIMAL NUTRITION PALI, HANUMANGARH, ANIMAL NUTRITION KALADERA, JALOR, GOVIND GARH PLAN, NAGORE, ANIMAL NUTRITION BHILWARA, JAIPUR. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पद रखे गए हैं. जिन की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के समय दी जाएगी. अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे.
आयोजन : सहकारी भर्ती बोर्ड
Total Vacancy : 504 Posts
Official Website : www.dipr.rajasthan.gov.in
Official News : Check Here