राजकीय विधालयो में कार्यरत शिक्षकों को अब अवकाश हेतु आवेदन ऑनलाइन करना होगा । यह मॉड्यूल शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर शुरू किया है । अब शिक्षक गण अपने मोबाइल फोन से भी अवकाश के लिए आवेदन कर सकते है । अवकाश हेतु मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है ।
स्टाफ कॉर्नर पर लॉगिन करने की लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे ।
⬇⬇⬇
http://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/Staff/Stafflogin.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यह पेज खुलेगा ⬇️

इसमें आपको अपने यूजर आईडी , पासवर्ड व कैप्चा डालकर लॉगइन करना होगा । ध्यान रहे यूजर आईडी व पासवर्ड वही है जिनसे आपने कुछ दिन पहले TAF भरे थे ।
लॉगइन करने के बाद स्टाफ कॉर्नर का होम पेज खुल जायेगा जो इस तरह का दिखेगा ⬇️

यहाँ आपको सबसे पहले कॉर्नर पर तीन लाइनों के रूप में दिखने वाले मेनू बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आवेदन और फिर अवकाश हेतु आवेदन व पुनः अवकाश हेतु आवेदन पर क्लिक करना है ।
उस पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा ⬇️

यहाँ आपको अपना नाम और पद पहले से ही लिखा हुआ मिलेगा । फिर आपको इसमें अवकाश का कारण, अवकाश का प्रकार, अवकाश अवधि व मुख्यालय छोड़ने का विवरण व अवकाश के दौरान के पते के बारे विवरण डालना होगा ।
सभी विवरण डालकर आपको बटन पर क्लिक करना होगा । उसके बाद स्क्रीन पर अवकाश के बारे में संक्षिप्त विवरण शो होगा। जिसे कन्फर्म चेक करके सबमिट करना होगा जिससे आपका अवकाश हेतु आवेदन ऑनलाइन हो जायेगा।
ऑनलाइन करने के बाद आप इसी पोर्टल से अपने अवकाश आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है ।